organic ad

Big breaking: बद्रीनाथ राष्ट्रीय मार्ग पर आया भारी मलबा, वीडियो देखें उड़ जाएंगे आपके होश: देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

-जोशीमठ। बदरीनाथ हाईवे पर हेलंग के पास भारी मात्रा में मलबा आने से वाहनों की आवाजाही थम गई है। हाईवे बंद होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
बृहस्पतिवार को हेलंग के पास चट्टान से मलबा आने का सिलसिला बना रहा। अपराह्न तीन बजे अचानक चट्टान से भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया, जिससे हाईवे के दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही थम गई। एनएचआईडीसीएल की ओर से जेसीबी मशीनों के जरिए मलबे को हटाकर शाम पांच बजे तक वाहनों की आवाजाही सुचारु की गई, लेकिन एक घंटे सुचारु रहने के बाद शाम छह बजे फिर चट्टान से भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया, जिससे वाहनों की आवाजाही थम गई।

electronics

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई