organic ad

Big breaking:हरिद्वार पुलिस ने किया पौड़ी के नितिन भंडारी मर्डर का खुलासा नाबालिग सहित अन्य समुदाय के तीन भाइयों और मां ने किया था कत्ल, जाने पूरी खबर

रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र की चांद कॉलोनी में हुए नितिन हत्याकांड का भगवनपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है, रूड़की सिविल लाइन कोतवाली में खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रुपयों के लेनदेन को लेकर नितिन की हत्या की गई है, इस मामले में पुलिस ने महिला समेत 4 लोग गिरफ्तार किये है जिनमें में एक नाबालिग भी शामिल है।

electronics

बता दें कि भगवानपुर में पौड़ी गढ़वाल के युवक की हत्या करने के बाद उसका शव अनाज की टंकी में छुपाने की ब्लाइंड घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 48 घंटे के भीतर आरोपियों को धर दबोचा हैं, छानबीन में पता चला है कि एक नाबालिग सहित तीन भाइयों और उनकी मां ने मिलकर उधार के पैसे मांगने के विवाद में नितिन की हत्या की थी, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर नकदी भी बरामद कर ली है, हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि भगवानपुर थाने से कुछ ही दूरी पर चांद कॉलोनी में 3 मंजिला मकान को सिकंदर नामक एक व्यक्ति ने किराए पर दिया हुआ था, इस बिल्डिंग में सभी आस-पास के फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी रहते थे, 2 दिन पहले सिकंदर रात के समय बिल्डिंग में पहुंचा तो अनाज की टंकी से खून निकलता देखा, टंकी खोलने पर उसके अंदर से एक किराएदार अंकित निवासी ग्राम चौडिख थाना पौड़ी चौकी पाबौ तहसील पौड़ी जनपद पौड़ी गढ़वाल का शव मिला था, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के साथ ही पुलिस ने मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया साथ ही एसओजी ने सर्विलांस का सहारा लिया, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस के आधार पर मिले संदिग्ध मोबाइल नंबरों की कुंडली खंगालने के बाद एक पुलिस टीम को तुरन्त बुलन्दशहर के लिए रवाना किया गया, जिससे पता चला कि आरोपी घटना को अंजाम देने के पश्चात जयपुर ग्रेटर नोयडा, बुलन्द शहर, गाजियाबाद अलग-अलग शहरो में ठहरे हुए है।

शव छिपाने के लिए खरीदी गई थी अनाज की टंकी

इसी के साथ यह भी पता चला कि शव छिपाने के लिए रात में ही भगवानपुर कस्बे से अनाज की बड़ी टंकी खरीदी गई थी, 29 नवम्बर को ही किराये का मकान खाली करके अपना सामान महिन्द्रा पिकअप से लेकर बुलन्द शहर चले गये थे, चालक ने पुलिस को बताया कि मेरी महिन्द्रा पीकअप दो लड़को ने अपना घर का सामान बुलन्द शहर ले जाने के लिए बुक करायी थी जो कि बुलट मोटर साईकिल पर आये थे, जिसका नम्बर UK-17S4986 है, पुलिस ने गुलशन बेगम पत्नी जफर, व उसके नाबालिग बेटे को बुलन्दशहर उ0प्र0 से पकड़ा, जिनकी निशांदेही पर अंकित का गैस स्लेण्डर व फ्रीज व घटना में इस्तेमाल बुलट मोटर साईकिल UK17S4986 बरामद की गयी।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड से बड़ी खबर निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

नकदी समेत दोनों भाई गिरफ्तार

वहीं दूसरी पुलिस टीम ने आजाद पुत्र जफर, नौशाद पुत्र जफर निवासीगण धमेडा अड्डा वार्ड न0 32 थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर उ0प्र0 को उनके किराये के कमरे कस्बा हल्दौनी, दादरी ग्रेटर नोयड़ा उ0प्र0 से दबोचा गया, जिनसे अंकित से लिए गये एक लाख दस हजार रूपये नगद व मृतक का अन्य सामान बरामद किया गया।

प्लाट दिलाने के नाम पर हड़पी थी रकम

आरोपियों से संयुक्त रूप से पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनों सगे भाई है, हमने अपनी माँ गुलशन बेगम और छोटे भाई (नाबालिग) के साथ मिलकर कुछ दिन पहले पैसे वापस न लौटाने के चक्कर में भगवानपुर में नितिन भण्डारी की हत्या कर दी थी, उसके शव को हम चारों ने मिलकर टीन के अनाज की टंकी में छिपाकर कंबलो से ढककर छिपा दिया था और हम लोग कमरे का ताला लगाकर भाग आये थे, हम अंकित भण्डारी को भगवानपुर में एक प्लॉट दिलवा रहे थे, जिसके लिए हमने अंकित भण्डारी से डेढ लाख रूपये नगद व लगभग एक लाख बीस हजार रूपये अपने खाते में पैमेन्ट लिया था, जिसमें से एक लाख दस हजार रूपये आपने बरामद कर लिए, वह अपने पैसे वापस मांग रहा था इसलिए हमने अंकित भण्डारी की मिलकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *