Big breaking: पौड़ी जिले में नहीं थम रहा गुलदार का आतंक एक बच्चे को किया जख्मी: वन की टीम मौके पर :जनता में भारी आक्रोश

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

श्रीनगर ब्रेकिंग।

श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट क्षेत्र में एक बच्ची को घर के आंगन से उठा ले गया गुलदार , परिजनों में मचा कोहराम वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर चल रही है सर्च ऑपरेशन, स्थानीय जनता मैं आक्रोश, लगातार श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार की बनी हुई है कई माह से दहशत, आम जनमानस गुलदार के आतंक से परेशान। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस वन विभाग और स्थानीय लोगों ने बेहोशी की हालत में झाड़ियां से बच्ची को खोज निकाला, बच्ची को बेस अस्पताल श्रीनगर करवाया गया भर्ती, गुलदार द्वारा गले में दिए गए हैं जख्म, फिलहाल बच्ची को दी जा रही है मेडिकल सहायता।

ये भी पढ़ें:  एसजीआरआरयू में किया गया मातृशक्ति की मेहनत संघर्ष और समर्पण को प्रणाम