organic ad

मुंबई में उर्मी नेगी कृत फिल्म “बथौं” सुबेरो घाम-2, की रिलीजिंग हेतु एक सफल सभा का आयोजन संपन्न

गत दिवस रविवार, मुंबई प्रवासियों में विशेष गणमान्य सामाजिक व संस्कृति प्रेमी गणमायों द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया , जिसका उद्येश्य दून में डेड महिना चलने वाली कालजयी सुपरहिट फिल्म ” बथौं” को संपूर्ण मुंबई महानगर में हरएक उत्तराखंडी तक किस प्रकार पहुंचाया जाएगा किस प्रकार पमुंबई में प्रथम शो कांदिवली ईस्ट के “मिराज सिनेमा” , ठाकुर विलेज, जिसकी Capacity लगभग 8 सौ दर्शको की है आने वाले रविवार दिनांक 23 को इस वृहद हौल में पहुंचने के लिए प्रत्येक उत्तराखंडी प्रवासी तक सूचना पहुंचाई जाएगी इस विषय पर शामिल लगभग 40 – 42 बुद्धजीवी पुरुष व मातृशक्ति ने वैचारिक संवाद , मनन व मंथन प्रस्तुत किए !

electronics
  भाजपा की  स्थानीय नगरसेविका सुरेखा ताई ने अपने वैचारिक भाषण में एक बात बहुत बडी कही...कि मेरे सामाजिक ग्रुप में कमसे कम 100 महिलाऐं उत्तराखंड से हैं और जब हमारा कोई कार्यक्रम रहता हैं तो हम सब एक ही रंग के परिधान में रहती है , मैं उन सबको सिनेमा हौल लेकर आऊंगी यह मेरा  आश्वासन नही मेरी ड्यूटी है और कहा कि  मुझे आप  देवभूमि  उत्तराखंडियों की एक बात बहुत अच्छी लगती है कि आप जहां रहते हो उसी संस्कृति में ढल जाते हो लेकिन साथ साथ अपनी संस्कृति छोडते नहीं भूलते नहीं  यह आप लोंगो की विशेष पहचान है ! 

निर्मात्री निर्देशक नायिका उर्मी ने नगरसेविका सुरेखा जी का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत व सम्मान किया तथा सभी उपस्थित सम्माननीय गणमान्यों का अभिवादन किया !

सभा का सफल संचालन संस्कृति/कला कर्मी राकेश पुंडीर एवं भाजपा उ. प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेंद्र गुसांई ने किया।


सभा का उत्कृष्ट व्यवस्थापन निष्पादन गढ़वाल भ्रातृ मंडल मुंबई के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने किया !

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या

सभा में सभी राजेंद्र शर्मा जी, राकेश पुंडीर जी, महेंद्र गुसांई , दयाराम सती , ज्योति राठौड़ , . मनोज पाटिल (पूर्व नगरसेवक) , देवचंद , विरेंद्र गुसांईं , पोखरियाल , अनूप पटवाल जी, भाष्कर जोशी , मातवर सिंह कैंतुरा , दरबान सिंह कैंतुरा , पोखरियाल , गणेशराम ममगाईं , पटेल जी, एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।
मातृशक्ति :- सुरेखा ताई , उर्मी नेगी , विजयापंत तुली , पवृत्ति चंद , लज्जो भट्ट , सुनीता भगत भंडारी , सुरेश जोशी , बहुगुणा , मंमगाई जी, संगीता , चौधरी आदि सभी शुभचिंतक उपस्थित थीं ।