आज पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रदेश के समसामयिक विषयों पर एक घंटा चर्चा हुई।वहीं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का ये दिल्ली दौरान इसलिए भी खास माना जा रहा है कि जल्द से जल्द उत्तराखंड में दायित्वों का बंटवारा और मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है जिस पर भी मथन किया गया साथ ही उत्तराखंड में विधानसभा भर्ती घोटाला औरUksssc पेपर लीकमामले पर भी चर्चा की गई और उनसे प्रदेश की वर्तमान राजनीति की स्थिति पर चर्चा की गई, इसलिए मुलाकात खास मानी जा रही है। वहीं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा के कई और दिग्गजों से भी मुलाकात करेंगे।