पारदर्शी परीक्षा तंत्र और पेपर लीक घोटाले की सीबीआई जांच की मांग लेकर देहरादून गांधी पार्क के सामने धरने पर बैठे बेरोजगार युवाओं पर पुलिस लाठीचार्ज को लेकर अब तक कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों के निशाने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी थे।
लेकिन अब सत्ताधारी बीजेपी के भीतर से बेरोजगारों पर हुई आधी रात्रि की घटना और अगले दिन हुए पुलिस लाठीचार्ज को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते हुए युवाओं और उनके अभिभावकों से माफी मांगी है।
हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान के बाद से बीजेपी में चर्चाओं का सिलसिला शुरू हो गया है हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत आज पुष्कर सिंह धामी के सीएम रहते हुए बेरोजगारों से माफी मांग रहे,वही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल मे भी लाठीचार्ज की घटना ने खूब तूल पकड़ा था, लेकिन ये सियासत है सहाब कुछ भी कहना मुमकिन नही।