organic ad

big breaking:फर्जी महिला अफसर ने, शासन से हासिल किया फर्जी नियुक्ति पत्र, डीएम को भी दिया चकमा,इस बड़े अधिकारी की नियुक्ति पत्र में हस्ताक्षर

दिनेश भट्ट, चंपावत

electronics

  • चल्थी पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद छोड़ा।
  • खटीमा की बताई जा रही है महिला, पांच घंटे पूछताछ के महिला के कागजात लेकर छोड़ा गया।

    चंपावत फर्जी नियुक्ति पत्र के सहारे जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) की कुर्सी तक पहुंचने का मामला उजागर हुआ है। संदेह होने पर महिला डीपीओ से विभागीय अधिकारी ने पूछताछ की तो महिला जवाब देने के बजाय खिसक ली। डीएम के निर्देश पर पुलिस ने फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ नौकरी झटकने की कोशिश करने वाली महिला डीपीओ को चल्थी पुलिस ने हिरासत में लिया। पांच घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद दस्तावेज जब्त कर महिला को छोड़ दिया गया। फिलहाल विभाग की ओर से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।
    एक महिला शनिवार सुबह डीपीओ का नियुक्ति पत्र लेकर जिला कार्यक्रम विभाग पहुंची और अपने लिए आवास आवंटन करने के लिए कहा। कार्यालय के लिपिक ने उनसे नियुक्ति पत्र मांगा। संदेह होने पर उसने निदेशालय फोन किया तो वहां से किसी भी तरह की नियुक्ति से इनकार किया गया। प्रभारी डीपीओ आरपी बिष्ट ने महिला से सीडीओ कार्यालय चलने को कहा तो महिला कार में बैठकर भाग निकली। महिला के साथ तीन और लोग थे। यह महिला 19 जुलाई को फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ कलक्ट्रेट भी पहुंची थी।
    महिला को 39 किमी दूर चल्थी पुलिस चौकी ने दबोचा। चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट सहित कई पुलिस अधिकारियों ने पांच घंटे से लंबी पूछताछ की। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पूछताछ के बाद महिला को शनिवार शाम छोड़ दिया गया है। अलबत्ता उनके दस्तावेज पुलिस ने अपने पास रख लिए हैं।
    डीपीओ के फर्जी नियुक्ति पत्र मामले में संबंधित विभाग ने अब तक शिकायत नहीं की है लेकिन मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने अपने स्तर से जांच की और महिला से चल्थी चौकी में लंबी पूछताछ भी की। शनिवार को महिला को छोड़ा गया है लेकिन अभी इस मामले में उन्हें क्लीन चिट नहीं मिली है। जरूरी हुआ तो आगे भी पूछताछ की जाएगी।
ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *