organic ad

Big breaking:भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार और विधायक भरत सिंह चौधरी के अथक प्रयास से जनता की वर्षों पूरानी मांग हुई पूरी,बधाणी-छेड़ागाड मोटरमार्ग का प्रथम चरण की स्वीकृति का जीओ जारी: देखें विस्तृत रिपोर्ट

  • • जो कोई नही कर पाया वह महावीर पंवार और विधायक चौधरी ने कर दिखाया
  • • लगातार वर्षों पूरानी मांग के लिए दप्तरों के काट रहे थे चक्कर
  • • जिलाध्यक्ष बनने के बाद प्राथिमिकताओं में था ये मार्ग
  • • बधाणीताल पर्यटन को लगेगें पंख


,रैबार पहाड़ का

electronics


जखोली-यदी इंसान सच्चे दिल और लगन से मेहनत करता है तो उसके दिन सफलता जरुर मिलती है लेकिन इंसान को विश्वास होना चाहिए और लगातार प्रयास करना चाहिए क्योंकी हमेशा प्रयास सफल होता है और वादे आधे रह जाते हैं ऐसा ही एक प्रयास सफल हुआ रुद्रप्रयाग के भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार का जिनके अथक प्रयास से बधाणी मोटर मार्ग की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है जो विगत 2004 से स्वीकृत था।
आपको बता दें कि जनपद रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लाँक के सुदुरवर्ती क्षेत्र पट्टीपूर्वी बांगर और पश्चिमी बांगर को जोड़ने वाली सड़क को आज शासन द्वारा प्रथम चरण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।


गौरतलब हैकि यह मोटरमार्ग2004 से स्वीकृत हुआ था किंतु सघन वन क्षेत्र होने के कारण इस मोटरमार्ग नहीं बन पाया पुन 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा2012 में विजय बहुगुणा द्वारा एंव मेले की 25 वीं वर्षगांठ पर 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बधाणीताल मेले में मोटर मार्ग निमार्ण के लिए घोषणा की गई थी लेकिन सघन वन होने के कारण वन पत्रावली निस्तारण ना होने के कारण मोटर मार्ग का निमार्ण नहीं हो पाया था लेकिन रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी जी द्वारा भी 6 वर्षों से लगातार प्रयास किया जा रहा था । लेकिन प्रयास के अनुरूप सफलता नहीं मिल पा रही थी।


लेकिन नवबर 2022 में महावीर सिंह पंवार को जैसे भाजपा जिलाध्यक्ष बनाया गया तो क्षेत्र की लोगों को उनसे उम्मीदें दौगुनी होने लगी इसके दो कारण प्रमुख है एक तो महावीर पंवार का गृहक्षेत्र हैं जिससे वह क्षेत्र की जनता के दर्द को भलिभांति समझते हैं ..वहीं दुसरी ओर सत्तारूढ़ पार्टी के ज़िलाध्यक्ष होने से उनकी निकटता शासन- प्रशासन में भी होने से उनसे उम्मीदें बढ़ गई थी । जिससे पुन एक निराशा को आशा में बदलने की उम्मीद जगी ,और महावीर पंवार क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरे उतरें हैं और उनहोंने उपरोक्त मोटरमार्ग के निर्माण के लिए लोकनिमार्ण सचिव आरके सुधांशु को पत्र लिखकर इस मोटर मार्ग को 7मीटर के बजाय 4.25 मीटर चौड़ाई का प्रस्ताव करने के लिए पत्र लिखकर मुलाक़ात कर की । तथा बिंदुवार चर्चा कर उपरोक्त मोटर मार्ग की उपयोगिता को बताते हुए स्वीकृत के लिए निवेदन किया था ।

ये भी पढ़ें:  पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान*

जिसका तत्कालीन लोनिवि सचिव के द्वारा अपने विभाग से आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रस्ताव को विभाग को भेजने का आदेश दिया गया था । जिसमें लोनिवि खण्ड रुद्रप्रयाग द्वारा फ़रवरी 2023 में प्रस्ताव शासन को भेजा था ।
जिसमें ज़िलाध्यक्ष भाजपा महावीर पवार के द्वारा निरंतर विधायक भरत चौधरी ,लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज जी , एवं प्रभारी मंत्री सौरव बहुगुणा जी से वार्ता के दवारा 25 वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है।इस माग पूरी होने पर क्षेत्र की जनता ने विधायक भरत सिंह चौधरी सीएम पुष्कर सिंह धामी ,प्रभारी मंत्री सौरव बहुगुणा के साथ इस मार्ग का प्रथम चरण की स्वीकृति के शासनादेश जारी करवाने में जिन्होने अथक प्रयास किया माननीय विधायक भरत सिंह चौधरी जी ,भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार का आभार व्यक्त किया।
साथ ही महावीर सिंह पवार ने कहा है कि यह पिछले 25 वर्षों में लगे क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधियों के सहयोग से ही संभव हो पाया है ।