: बदरीनाथ धाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले ढोंगी साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सोशळ मीडिया पर एक ढोंगी साधु का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहा है कि बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़ी जाती थी। फर्जी बाबा के बयान पर लोगों में आक्रोश था जिस पर पुलिसने संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया है। जिस यू ट्यूबर ने बाबा का वीडियो डाला था उसने भी वीडियो हटाते हुए माफी मांगी है। case registered against fake baba for hurting sentiments by controversial remark on badrinath
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)
दरअसल बदरीनाथ धाम में एक यूट्यूबर ने वीडियो बनाया था, जिसमें वह एक बाबा से सवाल पूछ रहा था। ढोंगी बाबा कहता है कि बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़ी जाती थी। यू ट्बर जब बाबा से कहता है कि क्या तुम मौलवी हो तो बाबा कहता है कि यहां का नाम बदरुद्दीन धाम है औऱ यहां पहले नमाज पढ़ी जाती थी। हमारे पास ये वीडियो मौजूद है, लेकिन हम इसे पोस्ट नहीं कर रहे। वीडियो पर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241204-WA0008.jpg)