Big breaking: फिर चली धामी तबादला एक्सप्रेस, दो IAS और 50PCS अधिकारियों के कर डाले तबादले,ये बने चंपावत के डीएम:देखें पूरी लिस्ट

देखें सूची, कई पीसीएस के ट्रांसफर व तैनाती

electronics

स्थानान्तरण / तैनाती

शासन द्वारा जनहित में नवनीत पाण्डे, आई०ए०एस०, अपर सचिव शहरी विकास, मा० मुख्यमंत्री, निदेशक, शहरी विकास, देहरादून, निदेशक, समेकित बाल विकास परियोजना (ICDS) तथा निदेशक, महिला कल्याण को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए, जिलाधिकारी, चम्पावत के पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है।

  1. नवनीत पाण्डे, आई०ए०एस० को निर्देशित किया जाता है कि कृपया अवमुक्त पदभार से कार्यमुक्त होने तथा नवीन तैनाती के पद पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करते हुए, उसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
ये भी पढ़ें:  एसजीआरआरयू की एनसीसी कैडेट आकृति रावत ने गणतंत्र दिवस पर बढ़ाया प्रदेश का मान