देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों का कहना है कि sit ने इस मामले में पटवारी वैभव प्रताप कि भूमिका संदिग्ध मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि लगातार यह माँग जनता की ओर से भी उठ रही थी कि हत्याकांड में पटवारी की भूमिका की जांच की जाए। मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच के लिए ips p renuka devi कि अगवाई में एक sit टीम बनाई है जो कड़ी दर कड़ी जोड़कर जांच कर रही है।अब इस मामले मे पटवारी की गिरफ्तारी कि खबर है। उसे पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। सूत्रों का कहना है कि जल्द कुछ और बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती है।
आपको बता दें कि राज्य सरकार लगातार इस मामले में ठोस एक्शन ले रही है