बिग ब्रेकिंग: अंकिता हत्याकांड में सफेदपोश को बचाने में जुटी है धामी सरकार:जयेन्द्र रमोला

देहरादून:युवा न्याय संघर्ष समिति का धरना का 38वें दिन व आमरण अनशन चौथे दिन जारी रहा मंशा देवी महिला जन कल्याण समिति व श्रीदेव सुमन की भतीजी ऊषा बडोनी कोठारी ने धरना स्थल पर पहुँचकर आन्दोलन को समर्थन दिया गया ।

electronics

आमरण अनशन के चौथे दिन शकुन्तला रावत का आमरण अनशन जारी रहा व आज क्रमिक अनशन पर वरिष्ठ समाजसेवी चन्द्रकान्ता जोशी, व युवा अमन नौटियाल बैठे।

महिला जन कल्याण समिति की अध्यक्ष उषा भंडारी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड और इसमें शामिल वीआईपी के नाम को उजागर करने हेतु संघर्ष समिति द्वारा चलाए गए आंदोलन का समिति महिला जन कल्याण पुरजोर समर्थन करती है हमारी समिति का मुख्य उद्देश्य ही सामाजिक सरोकार है इस तरह के जघन्य कृत्य के खिलाफ हम शुरुआत से आवाज उठाते हैं उठाते रहेंगे और आगे भी उठाएंगे हमारी समिति द्वारा कुछ दिन पूर्व महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें सरकार से अनुरोध किया गया कि अभी तक जो भी कार्रवाई हुई है वह संतोषजनक नहीं है और ना ही माननीय न्यायालय को उचित साक्ष्य दिए गए हैं इसे स्पष्ट होता है कि सरकार की मंशा भी वीआईपी को बचाने की है तो आप जल्द से जल्द सीबीआई जांच कराएं ताकि उत्तराखंड की बेटी को न्याय मिल सके।

क्रमिक अनशन पर बैठे युवा अमन नौटियाल ने कहा कि यह लड़ाई वह है जो एक तरफ अंकित हत्याकांड के दोषियों को बचाने का काम रहे हैं वहीं दूसरी ओर बैकडोर भर्ती के घोटाले के आरोपियो के भी बताया जा रहा है हम कैसे इस सरकार पर यक़ीन करें । एक तरफ वह आंदोलनकारी हैं जो अंकिता भंडारी को हर हाल में न्याय दिलाना चाहते हैं और दूसरी ओर सरकार है जो इनको बचा रही है इसलिये यह सोचने का विषय है जब किरण नेगी को न्याय नहीं मिल पाया तो अंकिता को कहां से न्याय मिल पाएगा इसलिए हमें सरकार पर भरोसा नहीं है इसलिए हम सीबीआई की जांच की मांग कर रहे हैं ताकि हमारी बहन अंकिता भंडारी को न्याय मिल सके।

ये भी पढ़ें:  एसजीआरआरयू में बौद्विक संपदा अधिकारपर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

समर्थन देने पहुंचे विजया भट्ट, मीना चौहान, रामेश्वरी नेगी, बबली बडोनी, पुष्पा जोशी, संगीता नेगी, उषा अमोला, पूनम राणा, सुमन राणा, मनोरमा, सदंबरी, सरोजनी नेगी, संगीता चौहान, लक्ष्मी, रामेश्वरी चौहान, लक्ष्मी, जयेंद्र रमोला, विजय पाल सिंह रावत, जितेंद्र पाल पाठी, सूरज कुकरेती, उषा चौहान, संजय सिलस्वाल, विक्रम भंडारी, आनंद, सतीम चंद, सुरेंद्र सिंह नेगी, के एस राणा, जितेंद्र सिंह, अरविन्द हटवाल, कमलेश शर्मा, मदन सिंह राणा, जया डोभाल, स्वरूपी देवी, जन्म देवी, अमरा बिष्ट, रेशमा गोवस्वामी, रानी ठाकुर, संत्रेश, भगवती चमोली, अनिता, गुड्डी डबराल, विनोद रतूड़ी, रामेश्वरी नेगी, पुष्पा जोशी, बबली बडोनी, मीना चौहान, उषा अमोला, राजेश शर्मा, शकुंतला कालूडा, राजेंद्र कोठारी, हरि राम नेगी, रविन्द्र प्रकाश भारद्वाज, जी एस रावत, अशुतोष डंगवाल, राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *