देहरादून के अभिषेक नेगी का उत्तराखंड अंडर-19 टीम मे हुआ चयन अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है यहां वर्ष भर डीएसए मैदान में खेलों के लिए प्रसिद्ध देहरादून के खेल प्रेमियों के लिए गुरुवार का दिन गर्व का दिन रहा। नगर के युवा उदीयमान क्रिकेट खिलाड़ी अभिषेक नेगी का चयन बीसीसीआई यानी बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाली कूच विहार ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। वह इसी रविवार को होने वाले मैच में उत्तराखंड की ओर से खेलेंगे। उल्लेखनीय है कि अभिषेक नेगी जो की सतीश सिंह नेगी जी के पुत्र हैं। लंबे समय से देहरादून के जानेमाने पुरोहित क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे थे , अभिषेक नेगी का बचपन से ही क्रिकेट के प्रति जुनून रहा है। और अपनी लगन से अभिषेक ने इस लक्ष्य को हासिल किया है। वह देहरादून और पूरे उत्तराखंड राज्य मैं पुरोहित क्रिकेट अकैडमी की ओर से भी क्रिकेट खेलते रहे हैं। उनके चयन की सूचना मिलने के बाद से नगर के सभी खेल प्रेमियों सहित नगरवासियों ने इस उपलब्धि पर गर्व की अनुभूति है। साथ ही उन्हें उम्मीद है कि अभिषेक कूच विहार ट्रॉफी सहित उत्तराखंड की टीम में खेलते हुए देहरादून और अपने उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करेंगे और आगे उनका खेल का सफर भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने तक जारी रहेगा।