रामरतन सिंह पंवार: देहरादून
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)
Big breaking: साइबर ठगों ने फेसबुक पर बनाईं पूर्व आईजी पुष्पक ज्योति पुष्पक की फेक आईडी पत्रकार दीपक कैन्तुरा को किया ऐसा मैसेज ,क्या बोले पुष्पक ज्योति पुष्पक
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241204-WA0008.jpg)
पत्रकार दीपक कैन्तुरा की सतर्कता ने बचाया बड़ा साइबर फ्राड
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/News-Portal-Design-scaled.jpg)
देहरादून :उत्तराखंड में साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब साइबर ठग बड़े बड़े अधिकारियों के नाम से फेसबुक आइडी बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं ताजा मामला उत्तराखंड के पूर्व आईजी पुष्पक ज्योति पुष्पक से जुड़ा है जहां साइबर ठग ने नेटवर्क 10 पत्रकार दीपक कैन्तुरा को मंगलवार यानि आज 10 सितंबर को एक बजकर दो मिनट पर पुष्पक ज्योति पुष्पक से मैसेज किया की आप हेलो आप कैसे हो दीपक कैन्तुरा ने व्यावहारिकता से जबाब दिया सर नमस्कार मैं ठीक हूं फिर जवाब आया की गुड फिर साइबर ठग ने मैसेज भेजा की अपना नंबर भेजो फिर दीपक कैन्तुरा ने अपना नंबर भेजा फिर पुष्पक ज्योति पुष्पक से एक मैसेज आया की।सीआरपीएफ कैंप से मेरा एक दोस्त संतोष कुमार आपको कॉल करेगा… मैंने आपका नंबर उसे भेज दिया है
वह सीआरपीएफ अधिकारी हैं उनकी ड्यूटी से ट्रांसफर हो रहा वह अपने घरेलू फर्नीचर का सामान सेकेंड हैंड बेच रहा है सभी आइटम अच्छे हैं और कीमत बहुत सस्ती हैं आप चाहें तो ले सकते हैं।जिसके बाद दीपक कैन्तुरा को लगा की ये फर्जी आइडी है भले एक अधिकारी जिनसे मेरा कभी परिचय नहीं हुआ वह ऐसे कैसे मैसेज कर सकते हैं फिर दीपक कैन्तुरा ने पूर्व आइजी पुष्पक ज्योति पुष्पक से बात कि तो उन्होंने कहा वह मेरी आइडी नहीं है। साथ उन्होंने सभी से अपील की कि इस आइडी से आई ना तो फ्रेड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें और ना कोई मैसैज का रिप्लाई करें।