organic ad

Big breaking: उत्तराखंड में मंत्रियों का भड़कने का सिलसिला जारी,मंत्री प्रेमचंद के सामने आजु बाजू झाँकते रहे अधिकारी: देखें वीडियो

नेशनल हाइवे पर उतरे मंत्री प्रेम,अधिकारियों से प्रेम से नहीं कड़े शब्दों मे की बात,लगाई फटकार

electronics

विकास कार्यों मे सुस्त रवैया अपनाये अधिकारीयों पर एक बार फिर ऋषिकेश विधायक और प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ प्रेमचंद्र अग्रवाल गरज गए। विकास कार्यों में लापरवाही पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एनएच (नेशनल हाईवे) के अधिकारियों की जमकर क्लास लगा दी। इस दौरान अधिकारी आजु बाजू झाँकते हुए पाए गए।

मामला ऋषिकेश के चंद्रभागा पुल पर आधे अधूरे पड़े नाला निर्माण और सड़क चौड़ीकरण से जुड़ा है, जो कि अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल लगा रहा है।

इसकी बानगी तब देखने को मिली ज़ब कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आधे अधूरे पड़े नाला निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के काम में लापरवाही अधिकारी को मौके पर ही जमकर फटकार लगा दी। इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल काफी गुस्से में दिखाई दिए और अधिकारी बगलें झांकते हुए दिखाई दिए। सवाल पूछने पर अधिकारियों के चेहरे से हवाइयां उड़ती हुई देखी गईं।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

बता दें कि मंत्री ने कोयल घाटी से चंद्रभागा पुल तक अधूरे पड़े नाला निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के काम में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को मौके पर तलब किया है इस दौरान उन्होंने तीन दिन में बंद पड़े काम को शुरू करने के बाद 31 मार्च तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश अधिकारियो को दिए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *