बागेश्वर में मतदान कर घर लौटने के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता किशन सिंह पर हमला करने का मामला सामने आया है आपको बता दे कि आज 5 सितंबर को बागेश्वर में उप चुनाव के दौरान कांग्रेस का एक कार्यकर्ता जब वोट देकर अपने घर की तरफ जा रहा था, तभी कुछ भाजपा के लोगों ने उसे पर हमला कर दिया और वह भी बागेश्वर हॉस्पिटल में भर्ती है उनके सर पर 10 टांके लगे हैं,
बागेश्वर में विधान सभा उप चुनाव हालांकि शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है, लेकिन रवाईखाल के ओखलसों बूथ में दो लोगों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले को कांग्रेस चुनाव से जोड़ रही है, लेकिन प्रषासन व भाजपा इसे सिरे से खारिज कर रहे हैं। घायल व्यक्ति किशन सिंह फर्स्वाण ने बताया कि उन्होंने ओखलसौं बूथ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उनसे पूछा कि आपने किसे वोट दिया है, कांग्रेस को वोट देने की बात करने पर उन पर हमला कर दिया गया। इधर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगत डसीला ने कहा कि उनके वोटर व सपोर्टर पर भाजपा समर्थकों ने हमला किया । उनके सिर में 10 टांके लगे हैं। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है।