सीएम धामी दिल्ली रवाना हो गये हैं. सीएम धामी दिल्ली में रक्षा मंत्री के साथ होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में चीन सीमा से लगे राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. ये बैठक 15 मार्च की शाम पांच बजे होगी.


गैरसैंण: उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सीमांत राज्यों के अवस्थापना विकास को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. जिसमें चीन सीमा से लगे राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार की शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. बैठक में शामिल होने के बाद 15 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से सीधा भराड़ीसैंण पहुंचेंगे.
