organic ad

Big breaking :यमकेश्वर में फटा बादल, घरों में घुसा मलबा, सड़के हुई ध्वस्त ,बुजूर्ग महिला की मौत, नदी नाले उफान पर :देखें वीडियो

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

यमकेश्वर में बादल फटने से भारी तबाही, घरों में घुसा मलबा, सड़के धवस्त, एक बुजुर्ग महिला की मौत
यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा मराल तलाई खैरखाल में बादल फटने से भारी तबाही मची है। इस दौरान नीलकंठ मंदिर के नीचे बिनक गांव में मूसलाधार बारिश के कारण घर की दीवार गिरने से एक बुदुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई।


उधर, ग्रामसभा मराल के खेत में बादल फटने से भारी तबाही मची है। इस दौरान कई मवेशियों के बहने और मलबे में दबने की खबर है। वहीं ऋषिकेश यमकेश्वर मार्ग पर पानी आने के कारण कई सड़कें ध्वस्त हो गई हैं। कई गांवों का संपर्क मार्ग से टूट गया है। शासन प्रशासन के आला अधिकारी लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर निरिक्षण दौरा कर रहे हैं। वहीं गोहरी माफी में भी लोगों के घरों में पानी घुसने से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रशासन द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *