Big breaking: पौड़ी छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने क्लीन स्वीप , से कांग्रेस को संजीवनी, भाजपा के लिए चिंता की लकीर

कुलदीप बिष्ट, पौड़ी

electronics


पौड़ी -केंद्रीय विश्वविद्यालय पौड़ी में आज हुए छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने क्लीन स्वीप कर दिया है। आज हुए छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष, सचिव और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में एनएसयूआई के प्रतिनिधियों ने अपना परचम लहराया। एनएसयूआई ने सीधे मुकाबले में ABVP को एक बार फिर से कड़ी से शिकस्त दी है। आज हुए मतदान में अध्यक्ष पद पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के अंकित नौटियाल को 306 मत प्राप्त हुए जबकि दूसरे स्थान पर रहे अमन नयाल को 279 मत ही प्राप्त हो सके। तो वही सचिव पद पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के उम्मीदवार मुकुल कुमार को 422 मत प्राप्त हुए जबकि AVBP की सोनिया को 366 मतों से ही संतोष करना पड़ा। अमन कुमार को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में सबसे अधिक 402 मत प्राप्त हुए। इस तरह एक बार फिर से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने केंद्रीय विश्वविद्यालय पौड़ी परिसर में हुए छात्र संघ चुनाव में अपना परचम लहराए।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड को रेल बजट में ₹4,641 करोड़ का हुआ आवंटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *