organic ad

Big breaking: इस न्यूज पोर्टल संचालक समेत चार पर केस दर्ज,फर्जी किराएनामे से रजिस्ट्रेशन का आरोप: खुद ही सुने क्या कहा एसएसपी ने

न्यूज पोर्टल संचालक समेत चार पर केस दर्ज

electronics

देहरादून। गलत तरीके से सरकारी लाभ लेने के आरोप में पोर्टल संचालक समेत चार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप यह भी हैं कि पोर्टल संचालक ने महिला अधिवक्ता से उनका घर खाली कराने के लिए पांच लाख रूपये की भी मांग की है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अधिवक्ता अनुराधा मेंदोला ने शिकायत की है। आरोप है कि न्यूज एक्सप्रेस 18 डाट कॉम न्यूज पोर्टल को विकास गर्ग संचालित करता है। उसने सुनीता लोधी, रितिन गोयल और अन्य के साथ मिलकर फर्जी व जालसाजी कर बनाए किराएनामे के आधार पर पोर्टल का सूचना विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके बाद विज्ञापन भी प्राप्त किए जा रहे थे। यही नहीं यूके सहारा डॉट कॉम नाम के पोटल के पते का बिना भवन स्वामी की अनुमति के प्रयोग किया। गया। इसके दस्तावेज उन्होंने आरटीआई के माध्यम से हासिल किए और जिलाधिकारी को भी शिकायत की। आरोप यह भी है कि फर्जी दस्तावेज से पंजीकरण कराए गए। शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई