organic ad

Big breaking: बड़ी फजीहत के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके गनर पर हुआ मुकदमा दर्ज

देहरादून
उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर
पुलिस की FIR मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल नामजद
कौशल बिजलवान,गनर गौरव राणा पर भी FIR
पुलिस ने FIR में नामजद अभियुक्त दर्शाया
FIR में हेड कांस्टेबल दीपक नेगी भी नामजद
मारपीट के वायरल वीडियो में पुलिस ने की FIR
RTI के तहत पीड़ितों ने मांगी की FIR कॉपी

electronics

तमाम जद्दोजहद के बाद पुलिस ने f.i.r. में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल , कौशल बिजलवान और उनके गनर कांस्टेबल गौरव राणा का नाम खोल दिया हैं

सूचना के अधिकार में पीड़ितों ने आज ज़ब माँगा तो बाकायदा इन तीनो के नाम पुलिस ने नामजद अभियुक्त के रूप में दिखाया हैं

इसके अलावा हेड कांस्टेबल दीपक नेगी का नाम भी इसमें शामिल किया गया है

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

अधिकार में मांगी गई जानकारी में उत्तराखंड पुलिस ने बताया

पत्र थाना हाजा को प्राप्त हुआ है। जिसमे आपके द्वारा सूचना का अधिकार अधि0 2005 के तहत अनुरोध पत्र में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 201/23 के संबन्ध में 04 बिन्दुओ पर सूचना उपलब्ध कराने विषयक है।

अतः आपके द्वारा मांगी गयी सूचना बिन्दुवार निम्नवत है।।

बिन्दु संख्या-01- मु0अ0स0-201/23 मे तीन अभियुक्त नामजद है। (1) प्रेमचन्द अग्रवाल (2) कौशल बिजल्वाण (3)

का गौरव राणा बिन्दु सं0-2- उक्त अभियोग में एक अन्य अभियुक्त हे0का0 दीपक नेगी का नाम प्रकाश में आया है। जिसे नामजद किया गया है।

बिन्दु सं0-03- दिनांक 5-5-23 को चौकी एम्स पर दी गयी तहरीर को अभियोग मे समायोजित किया गया है।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

बिन्दु सं0-04- सुरक्षा के मध्यनजर श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी को पुलिस सुरक्षा मे बैठाया गया था। तथा जिससे उसके साथ कोई

व्यक्ति किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना कारित ना कर दे। श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी के द्धारा भी ऐसा कारण नहीं बताया गया था,

कि जिससे उस समय तत्काल मेडिकल कराया जाता।

यदि आप सूचना से असन्तुष्ट हो तो आदेश की प्राप्ति की तिथि की तिथि से 30 दिवस के अन्दर विभाग की अपीलीय अधिकारी जिनका पता निम्नवत है। के समक्ष अपील कर सकते है।