कल देर रात 11 बजे करीब फाटा के निकट यात्रियों के वाहन पर लगी आग।
वाहन में सवार यात्रियों ने किसी तरह भागकर बचाई अपनी जान।
केदारनाथ दर्शन करके वापस लौट रहे थे यात्री।
केदारनाथ हाईवे से जामू जाने वाले मोटरमार्ग पर लगी वाहन में आग।
आग लगते समय अपने होटल जा रहे थे यात्री।
आग लगने के बाद खाई में भी गिरा वाहन।
गोवा के यात्रियों का था यह वाहन।
वाहन चालक और अन्य तीन यात्री थे वाहन में सवार।
आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस ओर फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग।
बाईट – अमित, तीर्थ यात्री गोवा