organic ad

बिग ब्रेकिंग: इस्तीफे से पहले अमर देवई शाह ने जखोली ब्लॉक को दी बड़ी सौगातें लुठियाग के खल्वा तोक में2 किमी- सड़क का होगा निर्माण

जखोली- रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष भले अमर देवता ने इस्तीफा दे दिया हो लेकिन उन्होंने जनपद के विकास के लिए 2022 में यह 24 बड़े काम किए है, ग्राम विभाग के अंतर्गत खल्वा नामी तो मैं 2 किलोमीटर मार की स्वीकृति दी है जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है साथ ही उन्होंने रुद्रप्रयाग के प्रत्येक गांव को सौगात देने का काम किया है, जो इस प्रकार से हैं

जनपद के विकास हेतु विभिन्न योजनाओं को जिला योजना वर्ष 2022-23 में सम्मलित करने के सम्बन्ध में

electronics

ये विकास कार्य होंगे क्षेत्र में

उपर्युक्त विषयक मेरे द्वारा जिला पंचायत वार्ड बजीरा की योजनाओं को जिला योजना वर्ष 2022-23 में सम्मलित करने हेतु प्रेषित की जा रही हैं।

1 ग्राम लुढियाग के खलवा नामी तोक तक 02 किमी मोटर मार्ग । 2. ग्राम सभा काँट्री के नीलकंड गदेरे पर दो पुलिया निर्माण लागत 40.00 लाख। सी०सी०/ खण्डिजा मार्ग

3. ग्राम सभा कोंट्री में डीलर की दुकान से मरडा नामी तोक तक लागत 20.00 लाख। 4 ग्राम जावरी में शहीद फते सिंह के नाम से गेट निर्माण।

5. ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर में प्रेवश द्वार निर्माण।

16 ग्राम कण्डारा में जयकण्डा में 02 किमी मोटर मार्ग निर्माण L 7 ग्राम धनकुराली में मोलधार से गांव तक सी०सी० मार्ग निर्माण लागत 10.00 लाख।

8. विकास खण्ड जखोली में पार्क विस्तारीकरण एवं साज सज्जा आदि लागत 50.00 लाख।

9. ग्राम त्यूखर में सड़क से डिलर की दुकान बाया पंचायत भवन तक सी०सी०मार्ग निर्माण 10.00% लाख।

. 10 ग्राम ममनी पुल के निकट गेट निर्माण लागत 10.00 लाख। 11. ग्राम बजीरा में सड़क से दिलबरी की मकान की ओर सी०सी० मार्ग निर्माण लागत 5.00 लाख।

12 ग्राम उछना के धरदार तोक से गांव के बीच तक सी०सी० मार्ग निर्माण लागत 10.00 लाख। 13 ग्राम मखेत में छडिया से छेन्डा तोक तक सी०सी० मार्ग निर्माण लागत 10.00 लाख।

14. ग्राम मखेत के छडिया नामी तोक में घाट निर्माण लागत 8.00 लाख।

15 ग्राम गोर्ती के खन्डवारी घाट में प्रतीक्षालय निर्माण लागत-8.00लाख ।

16. ग्राम त्यूखर के खेन्जवा नामी तोक में पुलिया निर्माण लागत 8.00 लाख।

17 ग्राम ललूडी के कमलेक तोक से कमलेक तोक तक सी०सी०/ टाईल्स निर्माण-10.00 लाख। 18. ग्राम पंचायत के उदयनगर में छडिया तोक में घाट निर्माण लागत 10.00 लाख।

19. गेट निर्माण शहिद नरेन्द्र सिंह कपणिया रोड पर लागत 8.00 लाख। 20. ग्राम ललूडी के टेंडवाल में चार दीवारी निर्माण लागत 5.00 लाख ।

21. तिलवाडा पुलिस चौकी से पंकज सिंह के घर तक रास्ता / पुस्ता निर्माण लागत 10.00 लाख •-22. दनरखोला तोक से देवी सीढी तक सी०सी० मार्ग निर्माण ।

23. ग्राम पंचायत घरडा के गाड गेदेरे में पुलिया निर्माण । 24. बजीरा जखोली मोटर मार्ग पर गेट निर्माण लागत 10.00 लाख।

अतः उपरोक्त योजनाओं को जिला योजना वर्ष 2022-23 में सम्मलित करना सुनिश्चित की जाय। तथा लो०नि०विभाग ऊखीमठ से सम्बन्धित योजनओं को प्रेषित करना भी सुनिश्चित करें

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *