Big breaking: बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय फिर विवादों में सदस्यों को धमकाने का ऑडियो हुआ लीक, सोशल मीडिया में खूब हो रहा है वायरल

रैबार पहाड़ का न्यूज़ पोर्टल इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

देहरादून

electronics

पिछले काफी लंबे समय से विवादों में बद्री केदार मंदिर समिति एक बार फिर

फिर विवादों के घेरे में आ गई है

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति। विवाद इस समय समिति के सदस्यों और अध्यक्ष के बीच तमाम मुद्दों को लेकर हुई तकरार का है ।बोर्ड मीटिंग में सदस्य कितने आक्रामक है, और अध्यक्ष किस ढंग से सदस्यों को धमकाने पर आमादा है इस पूरे प्रकरण का एक ऑडियो हुआ लीक

पहले आप सुनिए यह ऑडियो

12 जुलाई को हुई बोर्ड मीटिंग में सदस्यों व अध्यक्ष के बीच हुई तीखी तकरार का ऑडियो हुआ है लीक।

समिति के भीतर कोई भी महत्वपूर्ण फैसला समिति की बोर्ड बैठक में ही लिया जाता है यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है। मौजूदा समिति में कुल 11 सदस्य एक उपाध्यक्ष वह एक अध्यक्ष हैं। बोर्ड मीटिंग में बिना सदस्यों की सहमति के कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं हो सकता है। बीते 1 साल से प्रादेशिक व राष्ट्रीय समाचार पत्रों में केदारनाथ के गर्भ गृह में लगे सोना पीतल वाले मामले से लेकर तमाम मुद्दों पर मंदिर समिति विवादों के घेरे में आई है। अब इन तमाम सवालों को लेकर समिति के सदस्यों ने ही समिति के अध्यक्ष के खिलाफ बोर्ड मीटिंग में मोर्चा खोला है।

ये भी पढ़ें:  देखें वीडियो:उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में गिरी रोडवेज की बस 20, से 30लोग थे सवार

बोर्ड मीटिंग में सदस्यों के द्वारा जिन विषयों पर चर्चा की गई थी उसे उलट समिति के अध्यक्ष ने अपने मनमानी ढंग से प्रस्ताव को लिखवाये है। यह आप मंदिर समिति के सदस्यों ने लिखित में मुख्यमंत्री को भेजी गई है

बोर्ड मीटिंग में समिति के एक वरिष्ठ सदस्य सभी सदस्यों के हस्ताक्षर से बनाया हुआ आरोप पत्र पढ़ रहे हैं। ऑडियो से प्रतीत हो रहा है कि आखिर केदारनाथ के गर्भ गृह में बिना समिति के प्रस्ताव पारित हुए लगे सोने को लेकर बोर्ड सदस्य भी सवाल उठा रहे हैं। और सोना पीतल हो गया वाला मुद्दा गरमाया हुआ है। बोर्ड मीटिंग में ही समिति के अध्यक्ष द्वारा अपने अंदाज में सदस्यों को धमकाया जा रहा है। वायरल ऑडियो की पुष्टि के लिए जब हमने समिति के सदस्यों से संपर्क किया तो श्रीनिवास पोस्ती व पुष्कर जोशी ने 12 जुलाई को हुए इस पूरे प्रकरण की पुष्टि की है। समिति के दोनों सदस्यों ने बातचीत में यह भी बताया समिति के सभी सदस्यों द्वारा तमाम गड़बड़ी की एसआईटी जांच

ये भी पढ़ें:  खेल विश्वविद्यालय अध्यादेश पर राजभवन की मुहर

को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष लिखित शिकायत भी दर्ज की गई है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि कल 5 सितंबर से शुरू होने वाले उत्तराखंड के विधानसभा सत्र में भी यह मामला विपक्ष के द्वारा गरमाने के आसार हैं।

इस संबंध में सदस्यों से बातचीत के बाद मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय से संपर्क साधने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया तो फिर हमने बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी योगेंद्र सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने इस बात को कबूल किया कि 12 जुलाई को संपन्न हुई बोर्ड बैठक में माननीय सदस्यों के द्वारा कई मामले उठाए गए थे

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने भीमताल बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की घोषणा

हालांकि सोना पीतल मामले में पर्यटन धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने जांच का ऐलान किया था लेकिन मंदिर समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें इस प्रकार के जांच का अभी तक शासन या किसी भी स्तर से कोई भी आदेश नहीं मिला है।