कोटद्वार: लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र का विकास न होने पर कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत ने क्षेत्रीय विधायक दिलीप रावत को राजनीति से संन्यास लेने की नसीहत दी है। कहा कि लैंसडौन में दस साल से दिलीप रावत भाजपा के विधायक हैं, लेकिन लैंसडौन का समग्र विकास नहीं हो पाया है। कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक दिलीप रावत लैंसडौन को पयर्टन नगरी बनाने और युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने में विफल रहे हैं। प्रदेश में विगत छह सालों से भाजपा सरकार सत्ता में काबिज है। दिलीप रावत स्वयं दस साल से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। लेकिन, अब वे अपनी ही सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं व विकास का रोना रो रहे हैं। कहा कि अब दिलीप रावत को राजनीति से संन्यास लेकर घर बैठ जाना चाहिए।
लैंसडौन विधायक ने पर्ययटन मंत्री की घोषणाओं पर उठाए सवाल
लैंसडौन से विधायक दिलीप रावत ने अपनी ही भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लैंसडौन के पर्यटन विकास को लेकर गंभीर नहीं है। यहां के पर्यटन विकास के लिए सरकार ने कुछ भी काम नहीं किया। वे अपने व्यक्तिगत प्रयासों से लैंसडौन क्षेत्र के पर्यटन विकास को लेकर प्रयासरत हैं। विधायक दिलीप रावत ने कहा कि वे इस क्षेत्र का लगातार तीसरी बार प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पर्यटन विकास की दिशा में जो प्रयास किए जाने चाहिए थे, वह नहीं हुए। इस दिशा में सरकार की तरफ से कभी गंभीरता नहीं दिखाई दी। जिसका परिणाम यह रहा कि पर्यटन विकास की प्रस्तावित योजनाएं कागजों से धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं। विधायक दिलीप रावत ने कहा कि वह अपने व्यक्तिगत प्रयासों से चिणबौ वाटर फॉल के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। एक नई योजना के तहत असनखेत के पास आचरी कुंड गुफा को विकसित करने के लिए कार्य कर रहे हैं। जिससे नए पर्यटन स्थल जनता के लिए शुरू हो सके। कहा कि नैनीडांडा ब्लाक में एक नए वाटर फॉल के लिए काम कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि इस बारे में उनकी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी बातचीत हुई है। सीएम ने उन्हें पर्यटन विकास की प्रस्तावित योजनाओं के विकास में मदद का भरोसा दिलाया है। विधायक ने मुख्यमंत्री से प्रस्तावित सकमुंडा झील योजना को जल्द पूरा करने का आग्रह किया है।