Big breaking: UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई एक और अपर निजी सचिव को STF ने किया गिरफ्तार

देहरादून: स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला में 16वीं गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने एक और सचिवालय के अपर निजी सचिव को आज गिरफ्तार किया है। आरोपी निजी सचिव उत्तराखंड सचिवालय में न्याय विभाग में तैनात है। आरोपी अपर निजी सचिव जसपुर ऊधम सिंह नगर का रहने वाला है। अभी तक एसटीएफ इस संवेदनशील मामले में 16 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है करीब 50 लोग एसटीएफ की रडार पर है जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। एसटीएफ उत्तराखंड के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक मामले में आज एक और गिरफ्तारी की गई है। उत्तराखंड सचिवालय में नियुक्त सूर्य प्रताप निवासी ग्राम निवाड़ मंडी जसपुर जनपद ऊधमसिंह नगर हाल- अपर निजी सचिव, न्याय विभाग को पुख्ता साक्ष्य पाए जाने पर मामले में संलिप्त होने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। बता दें कि 1 दिन पहले ही उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस संवेदनशील मामले में पत्रकार वार्ता कर बताया था कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी बताया था कि 50 से अधिक लोग उत्तराखंड पुलिस की रडार पर हैं, जिन्होंने इस पेपर लीक मामले में नकल करवाई है या फिर नकल करके परीक्षा पास की है।

electronics



ये भी पढ़ें:  श्री झण्डे जी मेले की भव्यता बढ़ाने पंजाब से पहुंची पैदल संगत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *