Big breaking- आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने कहा 16 मांगे करो हमारी पूरी,नहीं तो सड़क पर उतरना होगी मजबूरी

आज उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सुद्दोवाला प्रेम नगर निदेशालय में प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री के नेतृत्व में किया गय। धरना प्रदर्शन में संगठन के जिला अध्यक्षों ने ब्लॉक अध्यक्ष ने भी भाग लिया, जिसमें अपना 16 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन उप निदेशक एसके सिंह को सौंपा गया। धरना प्रदर्शन में प्रदेश से आए सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिसमें उत्तरकाशी की जिला अध्यक्ष सीमा सोनी चमोली की जिला अध्यक्ष विमला गैरोला हरिद्वार की जिला अध्यक्ष ममता बादल देहरादून की जिला अध्यक्ष सुधा शर्मा एवं कई जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष शामिल हुए परमजीत कौर ,सविता सजवान ,उषा थापा ,अर्चना शर्मा ,रुकमणी खरे ,सारिका शर्मा ,सुनीता राणा ,कनुप्रिया भगवती, रश्मि शर्मा, रंजना शुक्ला ,आदि।



आंगनवाड़ी कर्मचारियों की निम्नलिखित मांग है



1. दिनांक 06.12.2021 को बन्नु कॉलेज देहरादून में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित मंच से घोषणा की गई थी की आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सैनट्री पैड निशुल्क वितरण किये जायेगें, लेकिन आज तक विभागीय अधिकारियों को इस सम्बन्ध में कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया गया। महोदय जब विभाग 3500 की महालक्ष्मी किट निःशुल्क दे रहा है तो 6/-रू0 सेनेटरी नैपकीन दे का मूल्य लेने का कोई औचित्य नहीं बनता। सेनेटरी नैपकीन हर महिला एवं किशोरी को निःशुल्क मिलना चाहिए। कृपया निशुल्क वितरण के आदेश जारी करने की कृपा करें।

2 पोषण अभियान के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से दुध, केला, अण्डा गर्भवती धात्री महिलाओं और 3-6 वर्ष के बच्चों को दिये जाने वाली समस्त सामग्री आंगनबाड़ी केन्द्रो तक पहुँचाई जाये या प्रतिमाह आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को दुकान का भुगतान किया जाये। महोदय जी जब से योजना शुरू हुई है तब से कार्यकत्रियों स्वयं अपने पैसे खर्च करके सेक्टरों से सामग्री अपने केन्द्रों में पहुँचाती आ रही है, जिसमें उनके हर महिने 400 से 500 रूपये ढुलान में खर्च हो रहे हैं।

3. महिला पोषण अभियान के अन्तर्गत लाभार्थियों को दिये जाने वाला पोषाहार जैसे खजूर, अण्डे, चिप्स उर्जा पाऊडर आदि को निदेशालय स्तर से केन्दीयकृत करके आपूर्ति की जा रही है इसको विकेन्द्रीत करते हुए माता समिति के खाते में धनराशि आर्हित कर दी जाये, जिसके फलस्वरूप सम्बन्धित केन्द्र की माता समिति सीनीय बाजार के आधार पर लाभार्थियों को मौसमी पोषाहार वितरित कर सके।

4. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय प्रत्येक माह समय पर दिया जाये तथा जिस माह का मानदेय दिया जा रहा है उस माह का नाम बैंक पासबुक में अंकित करने एवं मोबाईल पर उसकी एस०एम०एस० के माध्यम से जाकारी देने की व्यवस्था करवाने की कृपा करें। पूर्व प्रणाली के तहत कोषागार की माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय जिस प्रकार आहरित / भुगतान किया जाता था, उसी प्रकार भुगतान किया जाये।

5. पोषण ट्रेकर ऐप की जगह ओ०सी०डी०एस० कोम केयर एप पुनः लाया जाये तथा विभाग द्वारा जो फोन ऑनलाइन कार्य करने के लिये दिये गये थे वे अधिकांश खराब हो चुके है, डाटा फीड नहीं हो रहा, ऑनलाइन कार्य करने हेतु समय पर रिचार्ज की धनराशि उपलब्ध कराने की कृपा करें।

6. जो आंगनबाड़ी भवन किराये पर चल रहे है उनका कुछ भवनों का किराया 2020-2021 से अब तक नहीं आया है। लगभग 2 वर्ष होने वाले हैं, इस समस्या के कारण भवन मालिकों द्वारा कार्यकत्रियों को मौखिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। भवन किराये लेने से पहले भवन स्वामी को एडवांस किराये के रूप में देना पड़ता है। कृपया भवन किराया समय पर दिये जाने की कृपा करें।

7. परियोजनाओं को पर्याप्त धनराशि आंवटित की जाये ताकि समय अन्तर्गत समस्त आगनबाड़ी केन्द्रों का भवन किराया “भुगतान हो सके

8. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जो ड्रेस विभाग द्वारा दी गई है वह बहुत ही घटिया किस्म की है। ड्रेस की गुणवत्ता सही की जाये, या ड्रेस की धनराशि कार्यकत्रियों के खाते में डालने की कृपा करें।

9. मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चें अधिक होने के कारण और अकेली कार्यकर्ता होने के कारण कार्य अधिक होता है, जिस कारण किसी कार्यकर्ता को भी समान कार्य का समान वेतन चाहिये, तथा जिन मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों में पांच सौ से अधिक जनसंख्या है, उन आंगनबाड़ी केन्द्रों का उच्चीकरण करने की कृपा करें।

10. नन्दा गौरा- योजना में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों / मिनी कार्यकर्तियें / सहायिकाओं की बेटियों को

भी लाभ देने की कृपा करें। 11. आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों / सहा० को नेशनल पेंशन स्कीम से जोड़ा जाये तथा सरकार द्वारा भी आंगनबाड़ी कर्मी कल्याण कोष में अगले 10 वर्ष तक प्रतिवर्ष 10 करोड़ की रिटायरमेंट पर एक

• सम्मान जनक धनराशि प्रोत्साहन के रूप में मिल सके।

12. वर्तमान में बढ़ती महंगाई को देखते हुए पूर्व में निर्धारित कुकड़ फुड समाग्री क्रय की जाने की धनराशि में बढ़ोतरी नितान्त आवश्यक है, इसको बढ़ाने की कृपा करें। 13. टेक होम राशन वितरण करने हेतु धनराशि जिन आगंनबाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध नहीं है, उन

केन्द्रों पर उधार राशन वितरण करने हेतु किसी भी दशा में दबाव न बनाया जाये।

14. टेक होम राशन माता समिति द्वारा ही कय किया गया है।

15. मेराकी Foundation द्वारा गतिविधि बन्द की जाये।

16. आंगनबाड़ी आवेदन पत्रों की भर्ती हेतु मिनी आंगनबाड़ी / सहायिकाओं की आयु सीमा की बाध्यता को समाप्त किया जाये।

ये भी पढ़ें:  श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के छात्रों ने सीखा रेशम बनाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *