रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र स्थित रुड़की तहसील में आज देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने चकबंदी विभाग के राजेंद्र चौहान नाम के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल भी विजिलेंस की टीम तहसील में डटी हुई है और कर्मचारी से पूछताछ की जा रही
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)
बता दें कि किसी व्यक्ति के द्वारा चकबंदी विभाग के एक कर्मचारी की विजिलेंस से रिश्वत मांगने की शिकायत की गई शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस की टीम ने कर्मचारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया जिसके बाद आज तहसील में कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल विजिलेंस की टीम तहसील में ही मौजूद है और पकड़े गए कर्मचार से पूछताछ कर रही है
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241204-WA0008.jpg)