ऑनलाइन आवेदन करने के साथ उन्हें परीक्षा शुल्क जमा करना होगा जिसके लिए 500 रुपये निर्धारित हैं लेकिन युवाओं को 250 रुपये ही शुल्क देना होगा। शेष 50 प्रतिशत शुल्क सेना जमा करेगी। इसके बाद 17 से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा होगी जिसमें सफल युवाओं को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा और यही परीक्षा उनकी अग्निवीर बनने की राह तय करेगी।
खेल, एनसीसी और आईटीआई के मिलेंगे बोनस अंक
भर्ती अधिकारी कर्नल आदित्य मिश्रा ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए बोनस अंकों का निर्धारण किया गया है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को 20, राष्ट्रीय खिलाड़ी को 15, अंतर विश्वविद्यालय स्तर के खिलाड़ियों को 10, एनसीसी बी सर्टिफिकेट वाले युवाओं को 10, सी सर्टिफिकेट वाले युवाओं को 20 और गणतंत्र परेड में शामिल युवाओं को 25 बोनस अंक मिलेेंगे। इसी के आधार पर मेरिट बनेगी।
परीक्षा केंद्रों के लिए मिलेंगे पांच विकल्प
आदित्य मिश्रा ने बताया कि युवाओं को भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए पांच विकल्प मिलेंगे। उन्हें चुने गए पांच विकल्पों के आधार पर ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा। जनरल ड्यूटी, ट्रेड्समैन के लिए 10वीं, टेक्निकल, क्लर्क और स्टोरकीपर के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। इस वर्ष 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी अग्निवीर के लिए आवेदन कर सकते हैं