महावीर सिंह राणा ,उत्तरकाशी
बड़कोट ब्लॉक के गीठ पट्टी के ग्राम सभा पिंडकी में देर रात भीषण अग्निकांड से एक तीन मंजिला मकान चंद मिनटों में जलकर खाक हो गया बता दें कि यह मकान पुरा लकड़ी का बना हुआ था उक्त आग पर स्थानीय ग्रामीणों तथा पुलिस फायर सर्विस टीम द्वारा काबू पाया गया है इसके अतिरिक्त उक्त भवन में भवन स्वामी का खाद्यान्न कपड़े बिस्तर आदि जलकर नष्ट हुये है। जनहानि/ पशु हानि की किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं है।जिसमें 3परिवार निवासरत थे, तीनों परिवार बेघर हो गए हैं पीड़ित परिवार में जय सिंह रावत पुत्र स्व श्री गंदर्भ सिंह, नरेश सिंह पुत्र जय सिंह, जसपाल सिंह पुत्र जय सिंह थे आग इतनी भयानक थी कि सब कुछ जलकर खाक हो गया है, वहीं पड़ोस में आंशिक नुकसान 2 अन्य ग्रामीणों के भंडार (कुठार) भी क्षतिग्रस्त हुए हैं