Big breaking: देहरादून में भीषण एक्सीडेंट ट्रक हुआ अनियंत्रित दो स्कूटी एक कार आई चपेट में

Big breaking :-राजधानी देहरादून के सहस्त्र धारा रोड पर भीषण एक्सीडेंट हुआ हैं। प्रजल स्कूल के निकट सरिया से लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और ट्रक की चपेट में दो स्कूटी आ गई है जो पूरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई है

electronics

जबकि सरिए से लदे ट्रक की चपेट में एक ब्रेजा कार भी आई है मार्ग पर बुरी तरह भीषण जाम लग गया है। सरिया से लद्दाख ट्रक दूसरे ट्रक को टक्कर मारते हुए मुख्य मार्ग पर ही रुक गया फिलहाल वाहन चालक परिचालक फरार हैं पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है

ये भी पढ़ें:  DFA खेलो मास्टर्स उत्तराखंड विजेता बना शहीद लेफ्टिनेंट मोहित अधिकारी मेमोरियल वैट्रन्स 40 प्लस स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप - डॉ विरेन्द्र सिंह रावत