Big breaking: लो जी चंपावत जिले से लापता हुआ एक और अधिकारी,सर्चिंग जारी

इन दिनों उत्तराखंड का चंपावत जिला चर्चाओं में है। पहले बिना बताये एसडीएम गायब हो गये अब टनकपुर के उचैलीगोठ में तैनात एक स्वास्थ्य अधिकारी ड्यूटी करते- करते लापता हो गए हैं। टनकपुर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इस जिले मंे अधिकारियों का गायब होना चर्चाओं में है।

जानकारी के अनुसार जिले के टनकपुर के उचैलीगोठ कम्यूनिटी हेल्थेनस सेंटर में तैनात सीएचओ संजय शर्मा पुत्र जगवीर शर्मा 15 सिंतबर को ड्यूटी के दौरान ही कहीं लापता हो गए। उनके लापता हुए अभी तीन दिन बीत गए, लेकिन अधिकारी का कही पता नहीं चल पा रहा है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है

कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि 32 वर्षीय संजय शर्मा निवासी विष्णुपुरी कालोनी डयूटी के लिए अपने घर से उचैलीगोठ हेल्थनेश सेंटर गए थे। उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर चाबी कार्यालय में रखी और किसी को बिना बताए गायब हो गए। बताया कि उस दिन उन्होंने शाम को टनकपुर के पीएनबी एटीएम से 11 हजार रुपये भी निकाले। पुलिस ने उनका मोबाइल नंबर सर्विलांस में लगाया है। फिलहाल उनका मोबाइल बंद आ रहा है,

मामले में उचैलीगोठ के ग्रामीणों का कहना है कि संजय को ई-रिक्शे से टनकपुर की ओर आते देखा गया था। वह कुछ समय से परेशान चल रहे थे। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले चंपावत के सदर एसडीएम अनिल चन्याल भी बिना बताए कहीं चले गए थे। जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। पुलिस की तीन टीमें उनकी तलाश में लगाई थीं। हालांकि अगले दिन उन्होंने खुद फोन कर अपने हिमाचल होने की बात कही थी। अब जिले से एक अधिकारी के गायब होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है

electronics
ये भी पढ़ें:  एसजीआरआरयू में किया गया मातृशक्ति की मेहनत संघर्ष और समर्पण को प्रणाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *