कुलदीप बिष्ट की रिपोर्ट,पौड़ी
पौड़ी-पौड़ी जिले की पौड़ी-बुआखाल-पाबौं सड़क पर मांडाखाल के निकट बुलेरो टैक्सी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हालांकि संयोग से वाहन सवार सभी 7 व्यक्तियों की जान इसमें बच गई। मामूली रूप से चोटिल सभी वाहनसवार व्यक्तियों को जिला अस्पताल में ईलाज के बाद रिलीव कर दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन देहरादून की ओर जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार वाहन के स्टेयरिंग में तकनीकी खराबी के कारण वो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।