देहरादून
राजधानी देहरादून में बेरोजगार संगठन द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान हुए पथराव की घटना के बाद दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार कुल 13 में से छह की जमानत कोर्ट ने मंजूर कर ली है जबकि अन्य 7 लोगों के लिए कोर्ट ने जमानत पर सुनवाई के लिए सोमवार का दिन तय किया है.आपको बताते चलें कोर्ट ने जिन 6 अभ्यर्थियों की जमानत मंजूर की है जमानत मंजूर होने के पीछे अहम वजह इनके कल होने वाले एग्जाम को माना जा रहा है हालांकि अभी कोर्ट के जमानत संबंधी आदेश आने का इंतजार किया जा रहा है.
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)