देहारदून में क्रिकेटर आर्य सेठी से मारपीट मामले में दून पुलिस ने जांच तेज कर दी है.,सीएयू के सचिव महिम वर्मा समेत सातों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी गठित की गयी है जल्द सभी आरोपियों गिरफ्तारी भी की जाएगी आपको बता दे कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव माहिम वर्मा समेत सभी 7 आरोपियों की फौरन गिरफ्तारी के लिए एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने SOG गठित कर दी है। युवा क्रिकेटर आर्य सेठी और उसके पिता वीरेंद्र सेठी को जान से मारने की धमकी देने और फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है.वहीं एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने इस मामले में एसओजी गठित किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही पुलिस ने पीड़ित,उनके पिता सहित एक गवाह के ब्यान दर्ज किये गए है.
विवादों से रहा है नाता: क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महिम वर्मा पहले भी कई विवादों में घिरे हैं. महंगे सलेक्टर लाने, खिलाड़ियों पर होने वाले खर्च को महंगे होटलों और यात्रा में खर्च करने, समेत कई आरोप उन पर लगते रहे हैं लेकिन अब महिम वर्मा समेत सभी सात आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.