Big breaking:दून की सड़कों में इस दिन से नहीं दिखेंगे 25 सौ ऑटो,और8 सौ विक्रम:RTO ने कही बड़ी बात

देहरादून :- खबर राजधानी देहरादून से है जंहा अब जल्द ही दून की सड़कों में दौड़ रहे ऑटो विक्रम अब आपको नहीं दिखाई देंगे दरअसल में परिवहन विभाग ने पिछले 10 सालों से डीजल से चलने वाले ऑटो और विक्रमों को बंद करने का निर्णय लिया है आपको बता दें कि राजधानी देहरादून की सड़कों में 25 सौ ऑटो चल रहे हैं तो 8 सौ विक्रम भी राजधानी के सड़कों में दौड़ रहे हैं वहीं देहरादून के आरटीओ सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मॉनिटरिंग कमेटी के तहत 1998 में कहा था कि देहरादून में सबसे ज्यादा पॉल्यूशन हो रहा है जिसके तहत इन ऑटो और विक्रमों पर  परिवहन विभाग जल्द सड़कों से हटाने जा रहा है हालांकि उन्होंने कहा ऑटोऔर विक्रम संचालकों के साथ बैठक भी की थी जिसमें उन्होंने भी परिवहन विभाग का पूरा सहयोग करने की बात कही है साथ ही इन विक्रम और ऑटो संचालकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी परिवहन विभाग करेगा।

electronics

ये भी पढ़ें:  विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित प्रथम विश्व युद्ध के नायक गब्बर सिंह नेगी: आज 110वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, मूर्तियाँ इंग्लैंड, फ्रांस, भारत में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *