organic ad

Big Barking: दून में युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जुटी जांच में हत्या की जताई जारी आशंका

आरती वर्मा, डोईवाला

electronics

डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत कोठारी मोहल्ला में युवक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत एयरपोर्ट के नजदीक कोठारी मोहल्ले में मंगलवार की सुबह झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया सभासद राजेश भट्ट ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की युवक की पहचान 26 वर्षीय धर्मेंद्र गैरोला के रूप में की गई है जो मूल रूप से टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है वर्तमान में जौलीग्रांट में किराए के मकान में रहता था।

डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि युवक की मौत के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है युवक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं एक्सपर्ट और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है और परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं और युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर जागरूकता शिविर का हरिद्वारवासियों ने उठाया लाभ

वही प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।