organic ad

Big Barking:उत्तराखंड में दो वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत में 6 व्यक्ति..

वाचस्पति रयाल, संवाददाता, नरेद्रनगर, उत्तराखंड;

electronics

स्लग शिवपुरी के पास राफ्टिंग प्वाइंट पर दो वाहनों की टक्कर में 6 व्यक्ति घायल,

ऋषिकेश -बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग nh52 पर आज आइटीबीपी कैंप राफ्टिंग प्वाइंट के पास शिवपुरी में गाड़ी अर्टिगा UK07TB 6663 व बोलेरो संख्या UK12 TB 1065 की आपस में टक्कर हो गई है जिसमें अर्टिगा सवार छह व्यक्तियों के चोटे आई हैं व बोलेरो सवार ड्राइवर के भी मामूली चोट आई है सभी को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवा दिया गया है
अर्टिगा सवार घायल व्यक्तियों के नाम
1 श्वेता पुत्री प्रेम क्षेत्रीय निवासी क्लिमेंट टाउन देहरादून
2 शिवम गुरंग पुत्र राम बहादुर ना चौधरी 3 नेहा क्षेत्रीय पुत्री राम बहादुर 4 अंकिता छेत्री पुत्री बल बहादुर समस्त निवासी गण उपरोक्त 5 अनिकेत बिष्ट निवासी प्रेम नगर देहरादून चालक 6 अनमोल पुत्र अजब सिंह निवासी धर्मशाला रानीपुर मोड़ हरिद्वार
बोलेरो चालक ओमप्रकाश पुत्र दर्शन लाल निवासी पोखरा पौड़ी गढ़वाल हैं।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक