भावना पांडे ने किया भाजपा पर तीखा वार, कहा उत्तराखंड में आ रही हरदा की सरकार

जनता केबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पांडे हरीश रावत कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन दे चुकी हैं इसी के चलते लगातार लालकुआँ क्षेत्र में हरदा के पक्ष में जनता वोट डालने की अपील कर रही हैं और BJP पर कटाक्ष कर रही हैं भावना पांडे ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह इतना नशा करते हैं हमेशा उनकी अलमारियों में नशे का जखीरा भरा रहता है भावना पांडे ने मोहन बिष्ट लालकुआं से भाजपा के उम्मीदवार के ऊपर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपने बार से लोगों को शराब दे रहे हैं और पर्ची से शराब बांटने का काम चल रहा है भावना पांडे ने यह भी कहा कि हरदा की जीतने के बाद लालकुआं विधानसभा मॉडल विधानसभा के रूप में डेवलप होगी और इस क्षेत्र का विकास तेजी से होगा.

electronics
ये भी पढ़ें:  आर्धनारीश्वर इसलिए कहा गय शिव को आचार्य: ममगांई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *