Big breaking- भालू के हमले में वृद्ध घायल,हायर सेंटर रेफर

हार को पढ़ने के लिए क्लिक करें दुखद खबर-यहां ट्रैक्टर ट्रॉली की ट्रक से जबरदस्त भिडंत 2 युवाओं की मौत

electronics

थराली मोहन गिरी

थराली- थराली विकासखण्ड के सोल क्षेत्र में डुंगरी गांव के एक वृद्ध ग्रामीण पर बूंगा गांव से कुछ दूरी पहले भालू ने ने हमला कर घायल कर दिया ,जानकारी के अनुसार डुंगरी गांव निवासी लखपत राम उम्र 62 वर्ष मंगलवार सुबह गायों को चराने के लिए डुंगरी से 4 किमी दूर जंगलों की ओर गए थे गायों को लेकर वापस आते समय करीब 3 बजे के आसपास भालू ने लखपत राम पर हमला कर दिया।

इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Viral Video: शादी में दूल्हा-दुल्हन की हो रही थी धमाकेदार एंट्री, तभी हुआ ऐसा कुछ की वीडियो हो गया वायरल

ये भी पढ़ें:  Big breaking: 5 फरवरी को गुर्जर महापंचायत का दिल्ली चुनाव में भाजपा के खिलाफत का ऐलान, भाजपा परेशान: देखें वीडियो

और उन्हें घायल कर दिया लखपत राम ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई ,घायल लखपत राम को उनके परिजन सीएचसी थराली लाये जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया ,बता दें कि इससे पहले भी इसी क्षेत्र में स्कूल जाते समय भालू ने एक शिक्षक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था लगातार हो रहे इस तरह के भालू के हमले ने वन महकमे की भी चिंता बढ़ा दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *