8 वें विश्व योग दिवस की तैयारी जोर शोर से चल रही है आयुष विभाग ने जगह जगह योग कार्यक्रम चलाने के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिये हैं परंतु उत्तराखंड के 60000 से अधिक योग प्रशिक्षित योग मे रोजगार की बाट जोह रहे हैं अखिल भारतीय योग संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट ने कहा कि योग प्रशिक्षित विगत 17 वर्षों से योग को विद्यालयी शिक्षा में अनिवार्य विषय बनाने व योग शिक्षक नियुक्त करने को लेकर बहुत बार मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर चुके हैं परंतु उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला चाहे पूर्व की कांग्रेस सरकार हो या वर्तमान की भाजपा सरकार सब ने योग को अपनी राजनीति चमकाने का साधन बना कर रख दिया है
योगाचार्य बिष्ट ने कहा कि विश्व योग दिवस के दिन विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री योगासन लगाते व योग की महिमा का बखान करते हुए दिखेंगे अगली सुबह प्रिंट मीडिया पर उनके योग करते हुए फोटो से पूरा अखबार पटा पडा हुआ होगा परंतु योग मे रोजगार के लिए कोई कदम नहीं उठाया जायेगा….