organic ad

सर्वे पेंशनर फोर्म के बहुगुणा-अध्यक्ष, स्वामी- चुने गये सचिव


आज दिनांक 12 मार्च 2023 को भारतीय सर्वेक्षण विभाग पेंशनर फार्म की बैठक विजय कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता माधव सिंह रावत एवं संचालन महासचिव के. एस. बंगारी द्वारा की गई,
बैठक में पिछली कार्यवाही पर चर्चा करते हुए आगामी कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने हेतु नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, देवेंद्र प्रसाद बहुगुणा को अध्यक्ष पद के लिए माधव सिंह रावत ने प्रस्ताव रखा एवं नरेंद्र सिंह रावत ने अनुमोदन किया, उपाध्यक्ष पद के लिए जसवीर सिंह रावत के नाम पर शांति प्रसाद ने प्रस्ताव रखा एवं चतर सिंह ने अनुमोदित किया, सचिव पद के लिए स्वामी चंद्रा का नाम के. एस. बंगारी ने प्रस्तावित किया तथा सुबोध सिंह चौधरी ने अनुमोदन किया, संयुक्त सचिव पद हेतु सत्येंद्र सिंह बिष्ट का नाम शांति प्रसाद ने प्रस्ताव किया तथा महावीर सिंह ने अनुमोदित किया, संगठन सचिव पद हेतु गब्बर सिंह नेगी के नाम को सत्येंद्र बिष्ट ने प्रस्तावित किया तथा डी.पी. बहुगुणा ने अनुमोदित किया, कोषाध्यक्ष के लिए शांति प्रसाद जी को सर्वसम्मति से चुना गया, प्रचार सचिव हेतु बृजमोहन सिंह एवं चतर सिंह का नाम के. एस. बंगारी ने प्रस्तावित किया ज़िसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया,
कार्यकारिणी को सुचारू रूप से चलाने हेतु कार्यकारिणी सदस्यों का गठन किया गया जिसमें सर्वश्री सुबोध सिंह चौधरी, सी. एम. सिंह, महावीर सिंह, नरेंद्र सिंह रावत, एवं के. के. पंत को सर्वसम्मति से चुना गया, तत्पश्चात सभा के पूर्व अध्यक्ष माधव सिंह रावत जी ने संबोधित करते हुए नई कार्यकारिणी को बधाई दी तथा भविष्य में कार्य करने हेतु अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया, सभा के पूर्व महासचिव के. एस. बंगारी ने नई कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की तथा नई कार्यकारिणी द्वारा पेंशनर की समस्याओं का समाधान निकालने हेतु प्रयास करने के लिए आह्वान किया साथ ही सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की नवनिर्वाचित अध्यक्ष- डी.पी. बहुगुणा एवं सचिव- स्वामी एस. चंद्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया, तथा नई कार्यकारिणी मैं सर्वश्री माधव सिंह रावत एवं के. एस. बंगारी को संरक्षक के रूप में नामित किया तथा उनसे भविष्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन प्राप्त किया,
पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान हेतु अपना तन-मन-धन से कार्य करने के लिए आश्वासन दिया, साथ ही आगामी कार्य कारिणी बैठक 2 अप्रैल 2023 को करने का सुझाव दिया, जिसे सभी ने एक मत से मान लिया, अगली बैठक में भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी,
इस अवसर पर श्री चतर सिंह, शिरोमणि, गब्बर सिंह पुंडीर, आनंद सिंह, हर्ष देव शर्मा, सुनील कुमार कुकरेती, जसवीर सिंह रावत, एन. एस. रावत, बृजमोहन सिंह चौहान, गबर सिंह नेगी, महावीर सिंह, के.के. पंत, देवेंद्र प्रसाद बहुगुणा, स्वामी एस चंद्रा, शांति प्रसाद उमेश सिंह रावत, सुबोध सिंह चौधरी, के.एस. बंगारी, माधव सिंह रावत सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे

electronics
ये भी पढ़ें:  शासन ने आपत्तियों की सुनवाई के उपरांत नियमों के आलोक में प्रदेश के नगर निकायों में आरक्षण की अंतिम अधिसूचना की जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *