स्विट्ज़रलैंड में मनाई गई पहाड़ी बग्वाल उत्तराखंड प्रवासियों ने पहाड़ी व्यंजनों का लुफ्त उठाया

सिवटज़रलेंड में मनाई गई पहाड़ी बग्वाल (दिवाली , ) सभी उत्तराखंड प्रवासियों ने पहाड़ी व्यंजनों का लुफ्त उठाया स्विट्ज़रलेंड में
आज 23 अक्टूबर को स्विट्ज़रलेंड के बर्न शहर में मनाई गयी पहाड़ी बग्वाल। पहाड़ी व्यंजनों के साथ साथ अनेको प्रकार के पहाड़ी संस्कृति और रीति रिवाजों को मूल रख कर मनाई गयी पहाड़ी बग्वाल।
सचिदानंद सेमवाल सॉफ्टवेयर इंजीनियर जो मुख्य आयोजक थे इस प्रोग्राम के उन्होंने बताया की हमने यह पहल अपनी लोक संस्कृति और खान पान को विश्व में प्रचलित करने के लिए तथा अपने नयी पीढ़ी तक अपना पौराणिक चीजों को ले जाना हमारा उदेश्य है। जिसमे की सभी लोग हमारा साथ दे रहे है तथा हमें प्रोस्ताहित कर रहे है।
इस इवेंट को बिभिन्न हस्तियों ने अपना समर्थन दिया है जिसमे बाबा रामदेव , सतपाल महाराज , प्रीतम भरतवाण , नरेंद्र सिंह नेगी , सुबोध उनियाल , भगत सिंह कोशियारी जी व अन्य।
उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ़ स्विट्ज़रलेंड की यह शुरुआत आज पुरे यूरोप देशो में एक उदारहण के तौर पर देखा जा रहा है जिसको देख कर अब और भी देश इस तरह के आयोजनों के लिए आगे आ रहे है।

electronics
ये भी पढ़ें:  हमारे दिलों में झांककर देखिए, हमारे दिलों में उत्तराखंड बसता है, हम जियेंगे तो उत्तराखंड के लिए और हम मरेंगे तो उत्तराखंड के लिए- कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *