organic ad

बद्री केदार समिति ने लक्ष्मण सिद्ध मंदिर में चलाया आज सफाई अभियान, कहा जब साफ सफाई तभी खुश हैं भगवान

देहरादून – आज बदरी- केदार समिति द्वारा डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत हर्रावाला स्थित आराध्या देवता लक्षमण सिद्ध मंदिर संपर्क मार्ग और परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सदस्यों ने लक्षमण सिद्ध मंदिर के पास नाली, रास्तों की सफाई की। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अपने आसपास साफ सफाई बनाये रखने की अपील की।
बता दें कि चमोली और रुद्रप्रयाग के वासियों और प्रवासियों द्वारा बनाई गई बद्री- केदार समिति उत्तराखण्ड की बोली भाषा और संस्कृति संवर्धन और सामाजिक क्षेत्रों में विगत कई वर्षों से कार्य कर रही है। समिति ने कोरोनाकाल में जरुरतमंदों को मास्क सैनेंटाइजर राशन बांटा। इतना ही नहीं समय-समय पर समिती सफाई अभियान चलाती है।
सफाई अभियान के दौरान बदरी केदार समिति के अध्यक्ष विजय ख़ाली, सचिव मुकेश राणा, सदस्य थपलियल, भूदेव सेमवाल, राकेश बुटोला, डॉक्टर माधव मैठानी, बी पी किमोठी, ललित पुरोहित, मनजीत रौथान, गिरीश थपलियल, अधिवक्ता राकेश पाल, आराधना राणा, बंदिनी राणा, आराध्या राणा,कृष्णा राणा आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

electronics
ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *