उत्तराखंड में पहली बार हुआ बाल रामलीला का मंचन- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कलाकार को दी बधाई

आज समूचे उत्तराखंड के साथ साथ राजधानी देहरादून की डिफेंस कॉलोनी में भी विजयादशमी के शुभ अवसर पर कॉलोनी एवं आसपास के बच्चों द्वारा भव्य बाल रामलीला का मंचन किया गया।
लव कुश द्वारा राम दरबार में राम कथा का सुंदर प्रस्तुतिकरण हुआ।
दुर्गा स्तुति , रामस्तुति, बाल्मीकि आश्रम के रोचक दृश्य, अशोक वाटिका में रावण- सीता का काव्य संवाद एवं अंत में राम- रावण युद्ध को बड़ी संख्या में उपस्थित संभ्रांत जनता व वच्चों ने सराहा।
अपने उद्बोधन में त्रिवेंद्र जी ने कहा, रामलीला नई पीढ़ी को संस्कारित करने का प्रभावी माध्यम है। हमें अपने बच्चों को ये अवश्य बताना चाहिये कि रावण को क्यूँ जलाया जाता है।
अंत में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी बाल कलाकारों एवं उनका मार्गदर्शन करने वाली टीम को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।

electronics


इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षा राज्य बाल संरक्षण आयोग श्रीमती उषा नेगी , डिफेंस कॉलोनी समिति के अध्यक्ष श्री टी पी कुंडलिया, उपाध्यक्ष डॉ विमलकांत नौटियाल एवम सचिव कर्नल (सेवानिवृत्त) आर एस खत्री, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश मंत्री श्री देवेंद्र डोभाल भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट संस्कृति कलाकार श्री पूरण सिंह रावत ‘मस्ताना जी’ ने किया।
अतिथियों ने कार्यक्रम का आयोजन करने के लिये ‘युवा डेफ्को’ टीम को सराहा।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत संबोधित करते हुए
ये भी पढ़ें:  किस दिशा की ओर जा रहा हमारा उत्तराखण्ड : सचिवालय में भी देवता आ रहे प्रचंड : देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *