कोटद्वार ।अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी, दुगड्डा, पौड़ी गढ़वाल में उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के जन्म दिवस पर आयोजित लोक संस्कृति दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 रमाकांत कुकरेती जी तथा अन्य शिक्षक-कर्मचारी द्वारा किया गया। मंच संचालन सहायक अध्यापक अंग्रेजी, राकेश मोहन ध्यानी एवं प्रवक्ता संस्कृत, कृष्णकांत शर्मा द्वारा किया गया।
राकेश मोहन ध्यानी जी द्वारा उत्तराखंड संस्कृति से संबंधित उत्तराखंड के प्रसिद्ध मेलों, धार्मिक पर्यटन स्थलों, नृत्य, गायन इत्यादि के विषय में अपने उत्कृष्ट संबोधन द्वारा शिक्षकों, कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। प्रवक्ता जीव विज्ञान, श्री कमलेश्वर प्रसाद द्वारा संस्कृति विषय पर अपने सुंदर विचार प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों द्वारा लोक नृत्य, लोक गायन एवं लोक कला की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्वेटर एवं जूते भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 रमाकांत कुकरेती जी के स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के जीवन एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों तथा उन कार्यों के महत्व एवं लोक संस्कृति की महत्ता के संबोधन के साथ किया गया।