–रघुनाथ कीर्ति परिसर में 20 इंच की दूरबीन स्थापित
देवप्रयाग। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के ज्योतिष विभाग में विकास और सुविधाओं के रूप में एक और आयाम जुड़ गया। परिसर में 20 इंच की दूरबीन उपलब्ध हो गयी है। लगभग आठ लाख की कीमत के इस टेलिस्कोप को परिसर निदेशक प्रो.पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने स्थापित किया।
श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के ज्योतिष विभाग में सिद्धांत ज्योतिष और फलित ज्योतिष दो प्रकार के पाठ्यक्रम पढ़ाए जाते हैं कुछ दिन पूर्व विभाग में ग्लोब,राशि-नक्षत्र चक्र समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी थीं। इसी कडी़ में यहाँ 20 इंच का टेलिस्कोप भी आ गया है। विद्यार्थियों की मौजूदगी में परिसर निदेशक प्रो.पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने इस दूरबीन को स्थापित किया। उन्होंने छात्रों को इस दूरबीन से विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों की जानकारी प्रदान की। छात्रों ने इस टेलिस्कोप से चंद्रमा का अवलोकन किया। छात्रों में ग्रह-नक्षत्रों को देखने को लेकर काफी उत्साह और रोमांच रहा। कुलपति प्रो.श्रीनिवास वरखेडी़ ने निदेशक प्रो.सुब्रह्मण्यम और विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि इस महत्त्वपूर्ण यंत्र का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि परिसर के ज्योतिष विभाग को और समृद्ध किया जाएगा। परिसर निदेशक प्रो.सुब्रह्मण्यम ने कहा कि उत्तराखंड की ज्योतिष विद्या के क्षेत्र में विशेष ख्याति रही है। परिसर का ज्योतिष विभाग इस प्रसिद्धि को बरकरार रखने का प्रयास करेगा।