चंपावत जिले के टनकपुर में स्थानीय प्रशासन पुलिस और स्वास्थ विभाग की संयुक्त छापेमारी कार्रवाई से मेडिकल व्यवसायियों में हड़कंप मच गया टनकपुर क्षेत्र में लगातार नशीली दवाओं और इंजेक्शन की बिक्री की शिकायत मिलने के बाद SDM हिमांशु कफलटिया के नेतृत्व में पुलिस स्वास्थ विभाग की संयुक्त टीम ने टनकपुर नगर के मेडिकल स्टोर में छापेमार कार्रवाई की इस दौरान प्रशासन की छापेमार कार्रवाई में जहां मेडिकल स्टोरों में तमाम अनियमितताएं पाई गई वही एक क्लीनिक में एक्सपायरी दवाओं के मिलने पर प्रशासन द्वारा उसे सीज भी किया गया जबकि 4 अन्य मेडिकल स्टोरों पर दवाओं का रिकॉर्ड सही नही पाए जाने पर 2-2 हजार की चालानी कार्यवाही कर उन्हें भी सख्त चेतावनी जारी की गई टनकपुर के SDM हिमांशु कफलटिया ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि टनकपुर नगर में नशीली दवाओं और बिना डॉक्टर की सलाह के दवाओं के बिक्री की लगातार शिकायते प्रशासन को मिल रही थी जिस पर प्रशासन ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर्स पर संयुक्त छापेमार कार्यवाही की है छापेमार कार्यवाही के दौरान मेडिकल स्टोर्स में मिली अनियमितताओं पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही कर सख्त चेतावनी भी जारी की गई है वही छापेमार कार्यवाही में एसडीएम टनकपुर के साथ टनकपुर के CO अविनाश वर्मा समेत नायब तहसीलदार पिंकी आर्या, SSI सुरेंद्र खड़ायत और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही.