organic ad

दायित्व बंटवारे को लेकर दिल्ली से मिली मंजूरी-अब कभी भी हो सकती भाजपा कार्यकर्ताओं की आस पूरी, इस लिए हो रही देरी …


रैबार पहाड़ का

electronics

देहरादून- उत्तराखण्ड में धामी सरकार के 02 का एक साल का कार्याकाल 23 मार्च को पूरा हो गया लेकिन सरकार के एक साल के कार्याकाल पूरा होने के बाद भी भाजपा कार्यकर्ता दायित्वों की आस में बैठे है भाजपा कार्यकर्ताओं को होली के बाद आस थी की अब तो दायित्व मिल जायेगा ,लेकिन होली के बाद भी कार्यकर्ताओं को मायूसी हाथ लगी अब नवरात्रे भी समाप्त होने वाले हैं लेकिन अब तो नवरात्रे समाप्त होने के कुछ दिन रह गए हैं लेकिन दायित्व नहीं बंटे हैं भाजपा कार्यकर्ता अब लगातार पत्रकारों से पुछ रहे हैं की सरकार कब तक दायित्व बांटेगे जिससे समझा जा सकता है की कार्यकर्ता बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अनुसार एक दो दिनों में कभी भी दायित्वों की घोषणा हो सकती है उनके अनुसार दिल्ली से मुख्यमंत्री को बता दिया गया है कि कितनी संख्या में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जानी है उनके अनुसार बीजेपी संगठन ने अपना काम पूरा कर दिया है अब सीएम से पूछे वो बताएँगे कब मिलेगा दायित्व।

इसलिए हो रही देरी


लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए सीएम धामी दायित्व बंटवारे में जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं जिससे कोई कार्यकर्ता नाराज हो सीएम धामी हर वर्ग को साधने में लगा है जिसमें गढ़वाल,कुमांऊ,तराई के बाद ,ठाकूर,ब्रहामण,ओबीसी, एसटी सभी वर्गों को मध्यनजर रखते हुए दायित्व का वंटवारा किया जायेगा माना जा रहा कि सीएम धामी अब कभी भी किसी दिन दायित्वों की लिस्ट जारी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।

दिल्ली से मिल गई हरी झंड़ी


दायित्व वंटवारे को लेकर सीएम धामी को दिल्ली दरवार से हरी झंड़ी मिल चूकी है और सीएम धामी को बता दिया गया की किन-किन लोगों को दायित्तव बांटे जायेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *