उत्तराखण्ड के लिए इस वक्त एक दुखद खबर राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां का एक वीर सपूत मां भारती की रक्षा करते हुए शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान खिलाप सिंह नेगी के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे नंदानगर घाट के दूरस्थ कनोल गांव के रहने वाले थे। जवान बेटे की शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र के साथ ही पूरे प्रदेश में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
आपको बता दें कि शहीद खिलाप सिंह नेगी दो वर्ष पहले वर्ष 2021 में ही भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। छोटी सी उम्र में उनकी शहादत की खबर ने उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया
है। हालांकि अभी तक उनकी शहादत के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है।
दुःखद खबर, बेहद हृदयविदारक घटना
बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि भारतीय सेना में कार्यरत हमारे नंदा नगर के सबसे दूरस्थ क्षेत्र ग्राम पंचायत कनोल के खिलाप सिंह नेगी शहीद हो गए,
2021 में भारतीय सेना में पदस्थ हुए थे उन्होंने भारत माता की खातिर अपनी छोटी उम्र में ही अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया,
आपका यूं ही दुनियां को छोड़कर चले जाने का अत्यंत दुखद समाचार सुनकर मन व्यथित हुआ। इस दुखद घटना पर शो संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की ताकत दें